एशियन हसीना बेगम सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल मे बच्चों के चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई | संभल चंदौसी और बहजोई के स्कूलों के 485 बच्चों ने हिस्सा लिया | बच्चों ने मनपसंद कार्टून , स्वस्थ्य पर प्रदूषण के प्रभाव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश देने वाले चित्र बनाए | अस्पताल के चेयरमैन पद्मश्री डॉ.एन.के पांडे, डाॅ. प्रशांत पांडे, डाॅ. हिलाल अहममद और सह संस्थापक सेठ कासिम ने प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को क्रमश: 5000 रुपये , 3000 रुपये और 1500-1500 रुपये के पुरस्कार दिए गए | इसके अलावा 9 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 500 – 500 रुपये का पुरस्कार दिया गया | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एशियन टी-शर्ट, बैग, रिफ्रेशमेंट और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एशियन अस्पताल के चेयरमैन डॉ. एन.के पांडे ने बच्चों की कला की बहुत सराहना की प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही यह भी कहा कि बच्चों के अंदर छुपी कला को प्रदर्शित करने का यह एक आसान तरीका है। एशियन हसीना बेगम अस्पताल ने पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है, लेकिन भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
Asian Haseena Begum 1st Annual Drawing Competition
Last updated on: May 2, 2018